महाराष्ट्र में राजनीति हो या फिर कुछ और, सब कुछ सामान्य नहीं चल रहा है। अचानक से महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। जब देवेंद्र फडणवीस नागपुर के एयरपोर्ट पहुंचे तो अलग से पुलिस के जवान तैनात हो गए। नागपुर पुलिस की “फॉर्स वन” टीम के जवान हथियारों के साथ देवेंद्र फडणवीस की सुरक्षा में तैनात किये गए हैं। ये जवान हथियारों के साथ अलर्ट मोड़ में तैनात किये गए हैं।
क्यों बढ़ाई गई सुरक्षा?
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, जांच एजेंसियों को मिले इनपुट के आधार पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इंटेलिजेंस ब्यूरो की इंटेलिजेंस की रिपोर्ट के आधार पर उनकी सुरक्षा बढ़ाई गई है।
घर में भी सुरक्षा बढ़ाई गई
उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के घर में भी सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। उनके घर के मुख्य द्वार पर भी “फाॅर्स वन” टीम के जवानो को हथियारों के साथ तैनात किया गया है। आपको बता दे मौजूदा समय पर देवेंद्र फडणवीस को Z प्लस सुरक्षा दी गयी है, लेकिन इंटेलिजेंस ब्यूरो सहित अलग-अलग सुरक्षा एजेंसी से मिले इनपुट के बाद ये सुरक्षा बढ़ाई गयी है।
हालांकि, माना ये जा रहा है की जिस तरह से लगातार बिश्नोई गैंग धमकी और अपना नाम बढ़ाने के लिए महाराष्ट्र में लगातार गतिविधि कर रहा है, ऐसे में महाराष्ट्र के गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस को सुरक्षित रखने के लिए ये सुरक्षा बढ़ाई गयी है।
कब हैं चुनाव?
महाराष्ट्र में आगामी 20 नवंबर की तारीख को सभी 288 विधानसभा सीटों के लिए एक ही चरण वोटिंग होगी। वहीं, 23 नवंबर को चुनाव के परिणाम सामने आएंगे। आगे पढ़ें चुनाव का पूरा शेड्यूल-:
- चुनाव की अधिसूचना जारी होने की तारीख- 22.10.2024 (मंगलवार)
- नामांकन करने की अंतिम तारीख- 29.10.2024 (मंगलवार)
- नामांकन की जांच की तारीख- 30.10.2024 (बुधवार)
- उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तारीख- 04.11.2024 (सोमवार)
- मतदान की तारीख- 20.11.2024 (बुधवार)
- मतगणना की तारीख- 23.11.2024 (शनिवार)
ये भी पढ़ें- ‘महायुति के लोग नहीं चाहते कि मैं चुनाव लड़ूं’, नवाब मलिक का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू
‘महिला हूं, माल नहीं’, अपमान पर भड़कीं शाइना एनसी, उद्धव गुट के सांसद पर किया केस