December 26, 2024 10:58 pm

Online News Portal Design

Home » उत्तर प्रदेश » यूपी के बरेली में पुलिसकर्मियों की बेरहमी से पिटाई, रहम की भीख मांगते नजर आए, देखें-वीडियो

प्यार में मिला धोखा, एक्ट्रेस के सामने खुला बॉयफ्रेंड का सच, झूठ पकड़े जाने पर फूट-फूट कर रोईं एलिस

alice Kaushik- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
एलिस कौशिक

‘बिग बॉस 18’ के दिवाली स्पेशल एपिसोड में सलमान खान ने वीकेंड का वार में कंटेस्टेंट्स की जमकर क्लास लगाई और उन्हें सही रास्ते पर चलने की सलाह भी दी। सबसे पहले सलमान खान, रजत दलाल को बताते हैं कि चाहत पांडे के प्रति उनका व्यवहार बिलकुल भी सही नहीं है। वो अपने मोड़ के हिसाब उनसे बात करते हैं, जिसकी वजह से उन्हें ट्रोल किया जा रहा है। इस हफ्ते, रजत को चाहत की केयर करता देखा गया और यहां तक ​​​​कि उनका बचाव करते हुए अविनाश मिश्रा के साथ एक साथ हाथापाई भी की। सलमान ने रजत को कुछ नेटिजन्स के कमेंट भी दिखाए, जहां उन्हें चाहत के ‘बॉडीगार्ड’ के रूप में टैग किया गया है।

एलिस कौशिक के सामने खुला बॉयफ्रेंड का सच

‘बिग बॉस 18’ में सलमान खान, ऐलिस कौशिक से बात करते हैं और उन्हें उनके रिश्ते के बारे में दिए गए बयान को याद दिलाते हुए सच का खुलासा किया है। सलमान कहते हैं कि आपने करण वीर मेहरा को बताया था कि आपके बॉयफ्रेंड कंवर ढिल्लों ने आपको शादी के लिए प्रपोज किया था, लेकिन कंवर ने इंटरव्यू में इस बात से इनकार कर दिया है। सलमान कहते हैं, ‘ऐलिस करण को आपने बताया है कि किसी ने आपको शादी के लिए प्रपोज किया है। लेकिन जिसकी आप बात कर रही हैं वो इंटरव्यू में कुछ और कह रहा है।’

शादी के नाम पर एक्ट्रेस को मिला धोखा

ऐलिस ने शो में जब ये सब सुना तो उन्हें विश्वास नहीं हुआ और मुस्कुराते हुए जवाब दिया, ‘सर, ऐसा नहीं हो सकता है। वो शादी के नाम पर धोखा नहीं दे सकता है।’ वहीं ये सब सुनने के बाद ऐलिस टूट जाती है और सलमान एक्ट्रेस की ओर देखते हुए उन्हें समझाते हैं। एलिस को ‘बिग बॉस 18’ में करण वीर सिंह और ईशा सिंह के सामने अपने बॉयफ्रेंड कंवर ढिल्लन के बारे में बात करते हुए सुना गया था। उन्होंने खुलासा किया था कि कैसे उसने उसे प्रपोज किया और कहा, ‘मैं पहली गर्लफ्रेंड हूं, जिसने उसे घर पे इंट्रोड्यूस करवाया है। मैं तुमसे शादी करना चाहता हूं। ऐसा नहीं था कि मैं तुम्हें पसंद करता हूं, मैं तुमसे प्यार करता हूं, सीधा मैं तुमसे शादी करना चाहता हूं।’

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *